आईबॉल ने लांच किया स्लाइड ब्रिस्क 4जी2 वॉयस कॉलिंग टैबलेट

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबॉल ने हाल ही में अपने नए टेबलेट के रूप में स्लाइड ब्रिस्क 4जी2 को भारत में लांच कर दिया है. जिसे 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है. इस नए टेबलेट की कीमत  8,999 रुपये बताई गयी है. जिसे  कोबाल्ट ब्लू कलर में उपलब्ध करवाया जायेगा. 

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्लाइड ब्रिस्क 4जी2 वॉयस कॉलिंग टैबलेट में 7 इंच की एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ  क्वाड-कोर प्रोसेसर, माली टी-720 इंटिग्रेटेड, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, 3GB रेम, 16GB  इनबिल्ट स्टोरेज आदि दिए गए है.

कैमरे की बात करे तो इस टेबलेट में एलईडी फ्लैश से लैस 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और  2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी के साथ वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.0, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो और 4जी जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए है. 

7,999 रुपए में लांच हुआ शानदार Ambrane AQ11 टैबलेट

Lenovo लांच करने वाली है अपना यह दमदार टेबलेट

ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन में हो सकता है पिक्सल स्मार्टफोन जैसा कैमरा

LAVA ने लांच किया शानदार बजट 4G स्मार्टफोन

 

Related News