PM से मिलूंगा तो करूँगा आरक्षण को खत्म करने की बात : राज ठाकरे

इन दिनों MNS का पाकिस्तानी कलाकारों पर कड़ा रुख जारी है.और लगातार MNS की और से इस मुद्दे पर बयान भी आ रहे है. ऐसे में MNS प्रमुख राज ठाकरे एक रैली में शामिल हुए. उन्होंने इस विवाद पर जहाँ अपने विचार खुलकर रखे वही उन्होंने जाती आधारित आरक्षण का भी विरोध किया. राज ठाकरे ने कहा कि वे जाती आधारित आरक्षण के सख्त खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरक्षण को बिलकुल ख़त्म कर देना चाहिए.

ये आरक्षण केवल आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो को ही मिलना चाहिए. और जब भी में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात करूँगा तो उनसे इस विषय में जरूर बात करूँगा.

और मैं प्रधानमंत्री मोदी से इस बात का अनुरोध करूँगा कि जाती आधारित आरक्षण को ख़त्म कर दिया जाए और आरक्षण केवल उन्हें दिया जाये जो आर्थिक रूप से पिछड़े है, भले ही उनकी जाती कोई भी हो. आपको बता दे कि इससे पहले MNS ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर भारत छोड़ने को कहा था.

सांसद योगी आदित्यनाथ ने किया सलमान का समर्थन

सलमान से दोस्ती, देश से बढ़कर नहीं : राज ठाकरे

 

Related News