जानिए हुंडई की नई क्रेटा से जुड़ी मुख्य बातें

जानीमानी देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी शानदार नई क्रेटा 2017 एडवांस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पेश कर दिया हैं। नई क्रेटा 2017 को ई प्लस के रूप में पेश किया गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली में रखा है। आइए आपको इस कार से जुड़ी मुख्य बातों के बारे में बताएं-

1.एसएक्स प्लस वैरिएंट को ड्यृल टोन ट्रिम के साथ उतारा गया है। 2.इसमें पियानो फिनिश रूफ टॉन एंड स्पोर्टी ब्लैक स्प्वानइलर दिया गया है। 3.ड्यूल टोन एक्सटीरियर दो रंगों के कॉम्बीनेशन के साथ उपलब्ध है।  4.पहला कांबीनेशन व्हाइट-ब्लैक और दूसरा रेड एंड ब्लैक। 5.नई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों 1.6 लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल,  6.1.4 लीटर सीआरडीआई डीजल, 7.1.6 लीटर ड्यृल वीटीवीटी इंजन,  8.ये तीनो इंजन क्रमशः 128, 90 व 123 पीएस की पावर देती हैं।  9.इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। 

10.नई 2017 हुंडई क्रेटा में स्पेशल फीचर के रूप में 7.0 ऑडियो वीडियो नेवीगेशन-एपल कार प्ले, एंड्रायड ऑटो एंड मिरर लिंक दिया गया है।

 

आकाश गौड़ा होगें FIA-F4 जापानी चैम्पियनशिप में भाग लेने वाला पहले भारतीय

अब 24 शहरों में दिखेगी जगुआर ही जगुआर

फिएट 500 का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जाने खासियत

 

Related News