लुधियाना में ऑयल टैंकर पलटने से लगी भीषण आग, लोगों के बीच मच गया हाहाकार

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में बुधवार को भीषण आग  लगने की वजह से लोगों के बीच हाहाकार मच गया। नेशनल हाइवे पर दुर्घटना के बाद तेल से भरे टैंकर में आग लग गई, इसके उपरांत आग की भयानक लपटे उठना शुरू हुई। दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। दुर्घटना लुधियाना-दिल्ली नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर पर हुआ, जहां खन्ना  क्षेत्र में तेल से भरा टैंकर पलटने के बाद आग का शिकार हुआ था।

ऑयल टैंकर में लगी भीषण आग: कुछ ख़बरों का कहना है कि लुधियाना के खन्ना  क्षेत्र में तेल टैंकर के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा टैंकर धू-धू कर जलने लगा। जानकारी मिलने के उपरांत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

आग की जद में आया पूरा हाईवे: खबरों का कहना है कि दमकल की टीम को घंटेस्टल पर पहुंचने तक तेल का टैंकर पूरी तरह से आग से घिरा हुआ नजर आया। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कैसे टैंकर हाइवे पर धू-धू जल रहा है। तेल के टैंक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच हुआ है। पूरा फ्लाइओवर आग की चपेट में आ चुका है।

सगाई कार्यक्रम में मेहमानों के लिए दावत में लाया गया 70 किलो गोमांस, पुलिस छापेमारी में बरामद हुए बछड़े के 8 पाँव

6 जनवरी 2024 की शाम होने वाली है बेहद ही खास, ISRO को मिलेगी बड़ी सफलता

फिलहाल लागू नहीं होगा हिट एंड रन का नया कानून, ट्रांसपोर्ट एसोसिशन ने वापस ली हड़ताल

Related News