20 से शुरू होगी Huawei M3 टेबलेट की बिक्री

नई दिल्ली : चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Huawei ने सितंबर में अपना नया टेबलेट M3 लांच किया था जिस यूरोप में बिक्री के लिए रखा गया था. बताया जा रहा है किस नए टेबलेट को अब अमेज़न पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. M3 की शिपिंग 20th नवंबर से शुरू होगी. हालाँकि कंपनी के कई मोबाइल बाजार में है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वही अब देखने वाली बात होगी की इस नए टेबलेट को क्या रिस्पांस मिलता है.

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 8.4 इंच ( 2560 × 1600 रेसोलुशन ) स्क्रीन लगी हुई है, वही प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हीसिलिकॉन किरिन ओकता-कोर चिप लगा हुआ है. आपको बता दे की यूरोप में 64GB और 128GB वर्जन में 4G और WiFi ऑप्शन मिल रहा है, वहीं 32GB वेरिएंट में सिर्फ WiFi ऑप्शन मिल रहा है जिसकी कीमत $299 ( लगभग 20358 रुपए) है. वही कैमरा को देखे तो 8 MP फ्रंट दिया गया है. वही पावर के लिए 5100 mAh की बैटरी दी गयी है.

5 मिनट में आपके स्मार्टफोन की बैटरी फुल चार्ज करेगा ये प्रोसेसर

इन डिवाइस पर आप भी ले सकते हैं साइनोजन मोड 14 की सुविधा

Related News