Huawei ने लांच किये अपने दो नए स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने हाल में अपने दो नए स्मार्टफोन Nova 2 और Nova 2 Plus लांच कर दिए है. इनकी कीमत की बात करे तो हुवावे नोवा 2 की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) है, जबकि हुवावे नोवा 2 प्लस 2,899 चीनी युआन (करीब 27,200 रुपये) बताई गयी है. यह दोनों स्मार्टफोन मेटल फिनिश वाले हैंडसेट हैं जिनके पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. बिक्री के लिए इन्हे ग्रीन, रोज़ गोल्ड, ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध करवाए जायेंगे.

Huawei Nova 2 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें  5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले 2.4डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है. इसके साथ इसमें 2.36 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर के साथ एमआरएम माली-टी830 जीपीयू, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. Huawei Nova 2 Plus में 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन दी गई है.

कैमरे की बात करे तो इसमें दो सेंसर और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. डुअल कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला एक 12 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. इसके साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट भी दिया गया है. पावर के लिए हुवावे नोवा 2 में 2950 एमएएच की बैटरी दी गयी है. 

कौन है बेहतर सैमसंग गैलेक्सी फील स्मार्टफोन और गैलेक्सी एस 8 !

सैमसंग गैलेक्सी फील स्मार्टफोन में 16 मेगा पिक्सल के साथ 32 जीबी इनबिल्ट !

सैमसंग के नये स्मार्टफोन में सिक्योरिटी एव प्रोटेक्शन के साथ कई आकर्षक फीचर !

 

Related News