HTC ने लांच किया ट्रैकिंग सिस्टम वाला नया VR हेडसेट

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने हाल में अपना नया ट्रैकिंग सिस्टम वाला VR हैंडसेट लांच किया है. कंपनी द्वारा लांच किये गए इन हैंडसेट की खास बात यह है कि इन्हे ट्रैकिंग सिस्टम के साथ लांच किया है. इन हैंडसेट का नाम HTC Link रखा गए है. जिन्हे नए स्मार्टफोन HTC U11 के साथ काम करने के लिए पेश किया है. इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. 

HTC Link VR हेडसेट में 3.6-इंच की 1080×1200 LCD पैनल दी गयी है. इसके साथ ही इसमें 110 डिग्री का फील्ड ऑफ विव (field of view) है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका वजन 554 ग्राम है और इसको कनेक्ट करने के लिए इसमें USB-C केबल भी उपलब्ध है. 

कंपनी द्वारा बताया गया है कि इसमें ट्रैकिंग सिस्टम दिया गया है जो इससे पहले लांच किये हैंडसेट में नहीं दिया गया था. HTC ने भारतीय यूजर्स के लिए वर्चुअल रियलिटी(VR) सिस्टम ‘HTC Vive’ भी पेश किया है. इसमें VR कंट्रोलर, रूम-स्केल मूवमेंट और हेड माउंटेड डिस्प्ले के साथ कैमरा भी दिया गया है. जिसका आप इस्तेमाल कर सकोगे.

एचटीसी U 11 के टीजर से 360 रियल-लाइफ रिकॉर्डिंग फीचर सामने आया !

पांच स्मार्टफोन्स की जिनकी प्राइस हुई कटौती

HTC U 11 जानकारी हुई लीक

 

Related News