कहीं आपका पावर बैंक नकली तो नहीं, ऐसे करे पहचान

आज के समय में हम फ़ोन के बहुत हद तक आदी हो चुके है. आज के दौर में हम फ़ोन के बिना हमारी ज़िंदगी सोच भी नहीं सकते है, वहीं जब से स्मार्टफोन का चलन बढ़ा है, फ़ोन की आदत ने हमें काफी हद तक इसका एडिक्ट भी बना दिया है. लेकिन इस आदत के चलते है, हमें फ़ोन की बैटरी भी चार्ज करनी होती है, चुकी स्मार्टफोन में ज्यादा फीचर होते है इस कारण इसकी बैटरी जल्दी लो हो जाती है. लो बैटरी की समस्या के चलते कई लोग पावर बैंक का उपयोग करते है. लेकिन क्या आप जानते है, आप ट्रेन या लोकल दुकानों से जो पावर बैंक खरीद रहे है वो वाकई में असली है या नकली. आइये आपको बताते है कुछ बातें जिससे आप असली पावर बैंक या नकली बैंक का पता लगा सकते है.

जो पावर बैंक आप खरीद रहे है उसमें ध्यान रखिये कि आजकल नकली कंपनियां  30000mAh,50000mAh,100000mAh की क्षमता वाले पावर बैंक बाजार में बेच रही है, ऐसे में आपको बता दें, ब्रांडेड कंपनियां कभी भी इतनी क्षमता वाले पावर बैंक नहीं बनाती है. 

पावर बैंक लेते समय ध्यान रहे कि ब्रांडेड कंपनियों के पावर बैंक हमेशा वेट में भारी होते है वहीं नकली पावर का वजन काफी हल्का होता है.

कभी-कभी बहुत से पावर बैंक किसी कम्पनी का लोगो लगाकर उसमें ढेरों फीचर डाल देती है जैसे डिस्प्ले या म्यूजिक सिस्टम, ध्यान रहे ब्रांडेड कम्पनी हमेशा अपने पावर बैंक सिंपल रखती है, जिसमें कोई डिस्प्ले नहीं होता. 

अगर शोक है फोटोग्राफी का तो जानिए इन दो कैमरों में अंतर

इन मोबाइल्स पर मिल रही है हजारों की छूट

अब MI ने लांच की म्यूजिक एप्स

ASUS का यह बेहतरीन स्मार्टफोन ऐसे करें प्री-ऑर्डर

Related News