7C के बाद HONOR ने इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत में भी की भारी कटौती

नई दिल्ली : हुवावे की सब ब्रांड कंपनी ऑनर ने हाल ही में अपने पिछले वर्ष मई माह में लॉन्च किए स्मार्टफोन honor 7c की कीमतों में भारी कटौती की है. वहीं अब कंपनी ने अपने गत वर्ष दिसंबर में लॉन्च किए गए बेहतरीन स्मार्टफोन ऑनर 7X की कीमतें भी कम कर दी है. प्राप्त ख़बरों के मुताबिक़, कंपनी ने इसे दो वैरियंट के साथ पेश किया था. बता दे कि इस स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने 1000 रु की कटौती की है. 

ऑनर 7X के 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपए थी, लेकिन अब अाप इसे 11,999 रुपए में खरीद सकते है. वहीं इसके 64GB वेरियंट की क़ीमत 14,999 रुपए रह गई है. जो कि इससे पहले 15,999 रुपए थी. अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है, तो आप इसे अमेजन इंडिया के माध्यम से खऱीद सकते है. 

जानिए अॉनर 7X के फीचर्स के बारे में...

- अॉनर 7X स्मार्टफोन में आपको 4 जीबी रैम, 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है.  - ऑनर 7x की बैटरी क्षमता की बात की जाए तो वह 3340mah है.  - ऑनर 7x ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नॉगट पर आधारित है. - इस स्मार्टफोन में फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद है.  - इसकी डिस्प्ले का आकार 5.93 इंच का है.  - इसके कैमरा की बात की जाए तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है. इसमें 16-MP व 2-MP के कैमरा हैं.  - सेल्फी के दीवानों के लिए अॉनर 7X स्मार्टफोन में 8 MP का कैमरा मौजूद है.

इन दमदार फीचर और 3 वैरियंट के साथ लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी 6 प्रो

मोटोरोला का यह दमदार स्मार्टफोन इस नए रूप में हुआ लॉन्च

इस वेबसाइट से 2000 कम में खरीदें Honor 7C

Related News