हॉनर ने अपना बैंड ए2 भारत में किया लांच

हॉनर ने अपना बैंड ए2 भारत में किया लांच लांच कर दिया है. इसमें ओलेड डिस्प्ले के साथ ही हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर को शामिल किया है . इस बैंड को हॉनर ने पिछले साल मई में इसे चीन में लांच किया था और अब इसे भारत में 2499 रूपये में लांच किया है. 

इसमें 0.96 का डिस्प्ले और हार्ट रेट ट्रैकर है जो की फिटनेस एक्टिविटी के वक्त ये ट्रैकर हार्ट रेट को ट्रैक करेगा. इसके अल्वा ये आपके मोबाइल से कनेक्ट रहेगा जो की कॉल्स और मैसेज के नोटिफिकेशन्स को 0.96 के डिस्प्ले पर शो करेगा. ये वॉटर रेसिस्टेंट बैंड है, कमपनी का कहना है कि इसे एक बार चार्ज करने पर इसे 9 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बैंड भारतीय बाजार में ब्लैक कलर में उपलब्ध रहेगा और इसे 8 जनवरी से अमेज़न से ख़रीदा जा सकेगा .  कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट एस संजीव ने लॉन्चिंग के दौरान कहा कि ये बैंड आपकी फिटनेस को ट्रैक करने के साथ ही आपकी लाइफ स्टाइल को भी हेल्थी रखेगा. 

बैंड ए2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स  0.96 इंच ओलेड टच डिस्प्ले  ब्लूटूथ 4.2, जो की कम्पेटिबल है एंड्राइड 4.4 और आईओएस 8.0 के साथ  पैडोमीटर, स्लीप ट्रैकर, एक्सरसाइज ट्रैकर, सेडेंटरी रिमाइंडर  कॉल एंड मैसेज नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल म्यूट फंक्शन  वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट इसमें 95 एम्एएच बैटरी है जो 9 दिन की बैटरी लाइफ देता है और 18 दिन का स्टैंडबाई

इंतजार हुआ खत्म, Nokia 6 2018 हुआ लॉन्च

शानदार सिक्योरिटी फीचर के साथ लॉन्च होगा Nokia 10

Nokia 6 (2018) जल्द होगा लॉन्च, जाने क्या है खास

Related News