स्मार्टफोन बाजार में मचेगी खलबली, आज भारत आएगा दमदार-असरदार Honor 10 Lite

अगर आप हॉनर का कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप महज थोड़ा सा इंतज़ार कर लीजिए. क्योंकि आज भारतीय बाजार में हॉनर का शानदार स्मार्टफोन Honor 10 Lite लॉन्च होने जा रहा है. बता दें कि Huawei के सब-ब्रांड ने पुष्टि की है कि Honor 10 Lite भारतीय मार्केट में 15 जनवरी को यानी कि आज भारत में लॉन्च होगा.

साथ ही खबर यह भी मिली है कि Flipkart पर लाइव नए पेज में इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते पेश किए जाने का ज़िक्र है. मतलब कि यह फ्लिपकार्ट पर अगले सप्ताह से बिकने लगेगा. इसमें आपको हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर, 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और ग्रेडिएंट बैक पैनल जैसे फीचर मिल सकते हैं. 

Honor 10 Lite की भारत में कीमत (अनुमानित) के बात की जाए तो कंपनी इसे भारत में उन्हें दाम के साथ उतर सकती है जिन दामों में कंपनी न इसे चेन में पेश किया था. इसकी शुरुआती कीमत चीन में (करीब 14,400 रुपये) है और आपको इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है. साथ ही 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1,699 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपये) है. सबसे महंगा मॉडल 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 1899 चीनी युआन (करीब 19,500 रुपये) तय है. इसी आप ग्रेडिएंट ब्लू, ग्रेडिएंट रेड, लिली वैली व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक रंग आदि में अपना बना सकते हैं. 3,400 एमएएच बैटरी, ड्यूल रियर कैमरा,  6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जैसे फीचर के साथ यह फ़ोन आज भारत में आएगा. 

96.6 जीबी डाटा और ये धमाकेदार फायदें, Vodafone ने उतार दिया नया दमदार प्लान

 

 

यूजर्स हुए परेशान, सर्च करने पर गूगल दे रहा गलत जानकारी...

Nokia 3 1 Plus की कीमत में भारी कटौती, 10 हजार से कम में होगा आपका

Flipkart का 'मकर संक्रांति' धमाका, 429 रु में फ़ोन और टीवी-फ्रीज पर 65 फीसदी छूट

Related News