नेपाल बॉर्डर पर हनीप्रीत तलाश

नई दिल्ली: पंचकुला की सीबीआई कोर्ट में आज राम रहीम के खिलाफ हत्या के दो मामलों पर सुनवाई चल रही है, तो दूसरी ओर हरियाणा पुलिस की टीम बिहार पुलिस के साथ मिलकर नेपाल बॉर्डर के जिलों में दबिश दे रही हैं. इस संबंध में सीमा से लगे सात जिलों में अलर्ट भी जारी किया जा चूका है. 

पुलिस ने आज सुबह (शनिवार) से बिहार पुलिस टीम के साथ मिलकर नेपाल सीमा से लगे सभी इलाको में छापेमारी कर रही है. इतना ही नहीं नेपाल से लगे बिहार के सात जिलों में पुलिस ने हनीप्रीत को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिए है. 

बता दे आपको इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा पुलिस के हनीप्रीत के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उन्होंने हनीप्रीत के विश्वास पात्र ड्राइवर प्रदीप को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार ड्राइवर प्रदीप पिछले कई दिनों से सालासर में छिपा हुआ था. ऐसे में अब पुलिस को पूरी उम्मीद है वो दिन ज़्यादा दूर नहीं जब हनीप्रीत उनके कब्जे में होगी.   

बाबा रहीम का एक और खुलासा

फेशियल की जगह स्किन पर करे क्लीनअप का इस्तेमाल

पुलिस की गिरफ्त में हनीप्रीत का एक और करीबी

 

Related News