मध्य प्रदेश: Honey Trap केस में फरार आरोपित जीतू सोनी पर बड़ी इनामी राशि घोषित

मध्य प्रदेश के इन्दौर में हनी ट्रेप केस में फरार आरोपित जीतू सोनी की खोज के लिए राज्य पुलिस ने 1 लाख इनाम की घोषणा की है. मध्य प्रदेश पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. जीतू के खिलाफ आइटी एक्ट क अंतर्गत इंदौर के नगर निगम के एक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज की है.

महाराष्ट्र : गहरी नींद में भूकंप के झटके से हिला शहर, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8

अगर आपको नही पता तो बता दे कि उन पर आरोप है कि उन्होंने हनी ट्रेप मामले से संबंधित न्यूज और वीडियो को अपने अखबार में छापा. पिछले 12 दिनों के अंदर जीतू के खिलाफ 25 केस दर्ज  हुए हैं. इनम से 9 केस पहले से उन पर दर्ज है. जीतू सोनी सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक हैं. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने अपने अखबार में हनी ट्रेप से संबंधित खबरों को छापा. 

इस शादी में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूजे को पहनाई प्याज और लहसुन की वरमाला

इसके अलावा जीतू पर आरोप है उन्होंने अपने अपने अखबार सहित अपने यूट्यूब चैनल में हनी ट्रेप केस से संबंधित क्लिप पब्लिक किए. इंदौर के नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारी हरबजन सिंह ने जीतू सोनी और उनके बेटे अमित शाह के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत हनी ट्रैप का वीडियो और खबर पब्लिश करने की शिकायत दर्ज की है. इससे पहले इंदौर पुलिस के सीनियर अधीक्षक रूचि वर्धन मिश्रा ने कहा कि जीतू सोनी और उनके बेटे के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. 

बेशकीमती प्याज ने जनता को बहुत रूलाया, जानिए क्या है औसत कीमत

अगर फ्री में करना है हवाई यात्रा तो, 80 प्रतिशत अंक से ​करना होगी परीक्षा पास

CAB : राज्यपाल ने दिया विवादित बयान, कहा- नागरिकता संशोधन कानून को न चाहने वाले उत्‍तर कोरिया चले...

Related News