न हिलेगी और न गिरेगी यह बाइक, देखिये विडियो

नई दिल्ली : अब एक ऐसी बाइक बाजार में लाने की तैयारियां हो रही है, जो न तो गिरेगी और न ही हिलेगी। इतना ही नहीं जिस बाइक की बात यहां हो रही है उसे खड़ा रखने में किसी स्टैंड या सपोर्ट की भी जरूरत नहीं होगी।

आॅटो मोबाइल क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने वाली कंपनी होंडा ने राइडिंग असिस्ट नाम की एक तकनीक विकसित करते हुये सेल्फ बैलेंसिंग फीचर को संभव किया है। फिलहाल बाइक को लाव वेगस में आयोजित सीईएस 2017 में प्रदर्शित किया गया है।

कंपनी का दावा है कि बाइक को खड़ा करने के लिये किसी तरह का स्टैंड नहीं लगाया गया है और न ही अन्य सपोर्ट की आवश्यकता रहेगी, लेकिन इसके बाद भी यह अपने आप गिरेगी नहीं। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि बाइक की गति अन्य बाइकों की अपेक्षा काफी तेज रहेगी।

हीरा व्यापारी की तरह इंदौर के दावा व्यापारी ने भी कर्मचारियों को गिफ्ट की कारे और बाइक

 

Related News