होंडा बीआर-वी बनाम ह्युंडई क्रेटा, जाने दोनों में अंतर

बाजार में गाड़ियों की खरीद लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन बजट में कौन सी गाड़ी अच्छी है इसका पता गड़ियों की रिव्यू से ही पता लगता है। आज कल बाजार में होंड़ा बीआर और ह्युंडई क्रेटा में जोरदार टक्कर हो रही है। तो आइए जाने दोनो में आखिर कौन सी गाड़ी बेहतर है।

• होंडा बीआर-वी को देखने के बाद आपको होंडा सीआर-वी की याद आ सकती है। लेकिन, स्टाइलिंग के मामले में ह्युंडई क्रेटा कहीं बेहतर है। • ह्युंडई क्रेटा एक अच्छी दिखने वाली कार है जिसमें कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। ह्युंडई क्रेटा में एसयूवी वाला एलिमेंट है जो ज्यादातर ग्राहकों को पसंद आता है। • वहीं, होंडा बीआर-वी की स्टाइलिंग एक एसयूवी की तरह नहीं बल्कि एक वैन की तरह है। • केबिन स्पेस के मामले में होंडा बीआर-वी काफी प्रभावित करती है। कार के सेकेंड रो में अच्छा खासा स्पेस है वहीं, तीसरे रो में उतना स्पेस नहीं लेकिन सीटें आरामदायक हैं। • होंडा बीआर-वी में 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और अगर तीसरे रो की सीट को फोल्ड कर दिया जाए तो इसका बूट स्पेस काफी बड़ा है। • होंडा बीआर-वी के टॉप एंड स्पेसिफिकेशन में की-लेस एंट्री और स्टार्ट/ स्टॉप बटन भी दिया गया है। • ह्युंडई क्रेटा के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की तुलना में होंडा बीआर-वी की सीवीटी ज्यादा बेहतर है। • ह्युंडई क्रेटा का पेट्रोल इंजन ज्यादा पावरफुल है और इसमें ऑटो गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। • ह्युंडई क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की तुलना में ज्यादा मज़ेदार है।   कीमत-

ह्युंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.15 लाख रुपये से लेकर 12.86 लाख रुपये तक है। होंडा बीआर-वी के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.75 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये तक है। और  दूसरी तरफ, ह्युंडई क्रेटा के डीज़ल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.5 लाख रुपये और होंडा बीआर-वी के डीज़ल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.9 लाख रुपये के बीच रखी गई है।   

 

गुजरे जमाने की यादें विंटेज कारों के सहारे

होंडा कारों में आएगा नया एडवांस सिस्टम, ले पाएगें ट्रैफिक की लाइव जानकारी

 

Related News