होंडा अफ्रीका ट्विन होगी जल्द लॉन्च, जाने कीमत

बाइक्स की सबसे बड़ी कंपनी होंडा अपना नया प्रोडक्ट बाजार में उतार रही है। लंबे समय से इंतजार के बाद होन्डा अफ्रीका ट्विन अब लॉन्चिंग को तैयार है। इसकी लॉन्चिंग 2017 में अप्रैल से अगस्त के लिए हो सकती है। भारतीय बाजार में होन्डा अफ्रीका ट्विन की भारतीय लॉन्चिंग है जिसे ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया गया था।

खास बातें- • अक्रीका ट्विन भारत में CKD के तौर पर लाया जायेगा, और इसे भारत में कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट में असम्बेल किया जाएगा। • इस मॉडल को नेशनल जियोग्राफिक प्रोग्राम ‘राइडिंग मोरक्को’ में भी दिखाया गया था। जिसमें इसके फीचर को पसंद किया गया था। • यह भारत में तीन कलर में उपलब्ध होगी। जिसमें रेड-ब्लू, ग्रे-ब्लैक, और मैट बैलिस्टिक ब्लैक मैटेलिक जैसे रंग शामिल होंगे।

कीमत- इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की अनुमानित कीमत 14 लाख और टॉप मॉडल (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) की 16 लाख रुपए है।

इंजन- • 998 सीसी वाले इस मॉडल का इंजन 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन है। जिसके साथ यूनिकैम और 270 डिग्री क्रैंकशैफ्ट है। • इंजन की अधिकतम ताकत 94 बीएचपी और टॉर्क 98 एनएम है। ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैन्यूअल रहेगा।

माइलेज- इसका माइलेज 10-15 किलोमीटर प्रति लीटर रहेगा। जिसमें सिटी में यह 10 किलोमीटर प्रति लीटर और हाइवे पर 15 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।

लुक- • इसके अन्य फीचर की बात करें तो इसमें विंड स्क्रीन, स्मॉल डैश, डिजिटल टैकोमीटर, चौड़े हैंडलबार, हैंड गार्ड, स्टार्टअप सिस्टम, हाई ग्राउंड क्लियरेंस जैसी सुविधाएं रहेंगी। • इसकी लंबाई 2335 एमएम, चौड़ाई 875 एमएम, ऊंचाई 1475 एमएम रहेगी। फ्यूल टैंक कैपेसिटी २23 लीटर होगी।

टीवीएस रेंसिग ने की इंडियन बाजा के लिए टीम की घोषणा

AC से बनाए अपनी गाड़ी को औऱ बेहतर

 

Related News