AC से बनाए अपनी गाड़ी को औऱ बेहतर
AC से बनाए अपनी गाड़ी को औऱ बेहतर
Share:

गर्मी शुरु हो गयी है तो तैयार हो जाइए पसीने को झेलने के लिए। ऐसे में एक की ठंडी हवा भला किसे नहीं चाइये होगी। ख़ासतौर पर कारों में AC की जरूरत काफी रहती है। बम्पर टू बम्पर ट्रैफिक में तपतपाती धूप हो तो फिर AC के बिना गुजारा नहीं होता।  

• AC का सबसे अहम पार्ट उसका कंडेंसर होता है। अगर कंडेंसर में धूल मिट्टी या गंदगी जम जाए है तो AC सही ढंग से काम नहीं करता।
• रेफ्रिजरेंट में नमी हुई या रेफ्रिजरेंट ठीक मात्रा में नहीं हुआ तब भी कार का AC सही तरीके से कूलिंग नहीं कर पाता।
• इसके अलावा एसी टय़ूब में ब्लॉकेज होने के कारण भी एसी कार को ठंडा नहीं कर पाता। ऐसे में सर्विस के दौरान इन बातों का ध्यान रखे और AC की सर्विस हर सीजन में जरूर करवाएं।
• लॉन्ग ड्राइव या हाईवे पर जाते समय हमेशा कार के शीशे बंद रखें और एसी ऑन रखें। इससे कार के अंदर एयर फ्लो बना रहेगा। जिसकी वजह से आप गर्मी से भी बचेंगे और आपकी कार माइलेज भी अच्छा देगी।
• AC को बार-बार ऑन या ऑफ नहीं करें ऐसा करने से AC में खराबी आ सकती है। ऐसा करने से बचें।
• जहां तक संभव हो कार को किसी ठंडे स्थान पर पार्क करें।

ऐसे बनाएं अपनी कार को बेहतर औऱ स्टाइलिस

मारुति अक्टूबर में करेगी अपनी नई डिजायर लॉन्च

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -