केमिकल युक्त प्रोडक्ट नहीं अपनाने तो घरेलु टिप्स से रोके अपने बालों का झड़ना

सर्दी के मौसम में चेहरे के साथ-साथ बालों को भी खास केयर की जरूरत होती है. सिर की स्किन ख़राब होते ही उसमें डैंड्रफ आ जाता है और बाल झड़ने लगते हैं. स्किन रूखी होने के कारण ऐसा होता है. इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलू तरीके अपनाएं. इन तरीकों से इस समस्या से आप आसानी से छुटकारा पा सकती है. आइये जानते हैं. 

* प्याज का रस : प्याज के रस को 15 मिनट तक स्कैलप पर लगाकर ठंडे पानी से धोएं. नियमित रूप से हफ्ते में 2 बार इसे लगाने से आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा.

* आंवले का जूस : रोज सुबह खाली पेट आंवले का जूस पीने से भी कुछ समय ही बालों का झड़ना बंद हो जाएगा.

* विटामिन E : रात को सोने से पहले नारियल के तेल में विटामिन E कैप्सूल मिला कर स्कैलप पर लगाएं. सुबह बालों को शैम्पू से अच्छी तरह धो लें. 4 दिन तक लगातार ऐसा करने से बालों का झड़ना बंद हो जाएगा.

* दालचीनी : बालों को गिरने से रोकने के लिए दालचीनी में शहद मिक्स करके बालों में 20-25 मिनट तक लगाएं. इसके बाद गुनगुने पानी से सिर को धोएं. हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से बाल नहीं झड़ेंगे.

* कच्चा पपीता : कच्चे पपीते को पीस कर सिर पर 10-15 मिनट तक लगाएं. इसके बाद पानी से सिर को धो लें. इससे बालों का झड़ना से लेकर रूसी तक की समस्या दूर हो जाएगी.

स्किन से बालों तक सभी परेशानी दूर करेगा आंवला

लम्बे और कर्ली बालों के लिए कारगर हैं ये टिप्स

ये हैं 5 बेस्ट हर्बल शैम्पू जो आपके बालों को रखेंगे हमेशा डैंड्रफ से दूर

 

Related News