सर्दियों में स्किन को दोगुना पोषण देगा शहद से बना ये फेस पैक, जाने

सर्दियों में हम जितना होममेड प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे ये हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद होगा. आज हम आपको शहद के बने कुछ पैक के बारे में बताएंगे, जिसे आप सर्दियों या किसी भी मौसम में ट्राय करके अपनी स्किन को सौफ्ट और ब्यूटीफुल बना सकती हैं.

बेसन और शहद : बेसन और शहद का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक चमच शहद में बराबर मात्रा में शहद मिलाना है और इसका एक पेस्ट बना कर चहरे पर लगाने से uneven स्किन टोन की समस्या भी दूर होती है और चेहरे पर निखार आ जाता है।  

शहद और चीनी और नीम्बू :  इस फेस पैक से चेहरे पर निखार के साथ ही टैनिंग दूर होने में भी सहायता मिलती है इसके लिए चीनी में शहद को मिला ले और फिर इसमें नीम्बू का रास मिला ले अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर हलके हांथो से मस्सगे करे इससे ब्लैकहेड्स के साथ ही डेड स्किन सेल्स भी निकल जाएंगे और चेहरे पर निखार आ जाएगा।  

दालचीनी और शहद : इस फेस पैक बनाने के लिए दालचीनी को मिक्सर ग्राइंडर में दाल कर पीस ले और इसके १ चमच्च पेस्ट में बराबर मात्रा में शहद मिलकर लगाने से कील मुहसो में भी फायदा मिलता है और स्किन साफ़ और बेदाग़ हो जाती है।  

नेचुरल तरीको से पलको को घाना बनाने के लिए अपनाये ये घरेलु टिप्स, जाने

इन घरेलु उपायों से जिद्दी ब्लैकहेड्स का काम होगा तमाम, जरुरु करे ट्राई

बालो की देखभाल के लिए सर्दियों का मौसम है सबसे उपयुक्त , घर पर इन उपायों से करे बेस्ट देखभाल

 

Related News