नोटबंदी के कारण कश्मीर में आतंकी संगठन ने बैंक को बनाया निशाना

कश्मीर: देश में नोटबंदी के बाद से ही कश्मीर घाटी में बैंक लूटने की वारदात ज्यादा हो रही थी, जिसमे आतंकी संगठनो द्वारा बैंक को अपना निशाना बनाया जा रहा था. ऐसे में हाल ही में गृह मंत्रालय की ओर से राज्यसभा में दिए लिखित जवाब में यह बात कही गयी है, जिसमे बताया गया है कि नोटबंदी के बाद से कश्मीर घाटी में लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठन पाई-पाई के लिए मोहताज हैं. जिससे इस तरह की घटनाओ में बढ़ोतरी हुई है. 

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कश्मीर घाटी में आतंकियों के पास नकदी की भारी कमी है, जिसके चलते आतंकी जम्मू कश्मीर में बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जुलाई 2016 से 15 जुलाई 2017 तक जम्मू कश्मीर में बैंक लूट के 9 मामले सामने आए हैं . इनमें से 5 बैंक एटीएम चोरी के मामले भी है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठन ने एक करोड़ 17 लाख 61 हज़ार 550 रुपए लूटे है, जिनमे से एक लाख 99 हजार रुपए सुरक्षा बलों ने अलग-अलग ऑपरेशन में बरामद किये है. बैंक लूट के कांड में सुरक्षा एजेंसियों ने 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. वही ऐसी घटनाओ पर रोक लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है. 

सेना को बड़ी सफलता, पकड़ा गया लश्कर का जिंदा आतंकी

अमेरिकी सांसद ने कहा, पाकिस्तान है पीठ में छुरा घोंपने वाला 'दोस्त'

बांदीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़, अंधेरे में भागे आतंकी

टेरर फंडिंग मामला : 7 अलगाववादी नेताओ की आज होगी पेशी

असम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना ने इलाके को घेरा

 

Related News