गृह मंत्रालय ने सीमा पर मुस्तैदी बढाने के दिए निर्देश

नई दिल्ली : पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे तनाव को देखते हुए आज गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के कामकाज को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में सीमा पर मुस्तैदी बढ़ाने के साथ ही इंटेल साझा ग्रिड स्थापित करने पर जोर दिया गया. बैठक में बीएसएफ की डीजी और वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए.

गृह मंत्रालय ने बीएसएफ को निर्देश दिया है कि राज्य पुलिस बलों के साथ एक वास्तविक समय इंटेल साझा ग्रिड स्थापित किया जाना चाहिए, जिससे कि राज्य पुलिस बलों के साथ बीएसएफ सीमा पर जो सूचना इकट्ठा करती है उसपर घुसपैठ रोकने में कारवाई की जा सके.

इसके अलावा गृह मंत्रालय ने बीएसएफ की परेशानियों से सहमत होते हुए कहा कि घुसपैठ रोकने के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर रुकना चाहिए और घुसपैठ को तुरंत रोका जाना चाहिए.

BSF ने पकड़ा एक घुसपैठिया, सीमा पर बढ़ी सजगता

Related News