घर पर बनाये मेकअप क्लेनजर

खूबसूरती और मेकअप का चोली दामन का साथ है,अपनी चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिये मेकअप लगाना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही खास मेकअप उतारना भी| वैसे तो बाजार में मेकअप उतारने के लिये काफी प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध है | पर फिर भी प्राकृतिक क्लीनज़र की बात ही अलग है | आइये सीखे घर पर कैसे बनाये प्राकृतिक क्लीनज़र| 

सामग्री:- नारियल तेल, गुलाब जल, कॉटन पैडस |

विधि:-

सबसे पहले एक बाऊल लेकर उसमें नारियल तेल और गुलाब जल डाल अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस मिश्रण को  एक जार में डाल लें।आपका मेकअप क्लीनर तैयार है। अब जब भी आपको मेकअप निकालना हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती है। आप चाहे तो इसे फ्रीज़ में भी स्टोर कर सकते है | ये 4 महिने तक ख़राब नही होता| मुलायम एड़ियों के लिये अपनाये ये उपाय

लम्बे बालों के लिये 5 बेहतरीन टिप्स

Related News