Avengers infinity war review : थैनॉस और सुपरहीरोज़ के जंग की कहानी

फिल्म

एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर

डायरेक्टर

एंथोनी रोसो और जो रोसो

स्टार कास्ट

रॉबर्ट डॉनी जूनियर, क्रिस हैमस्वर्थ, मार्क रफ़्लो, क्रिस इवांस, स्कार्लेट जोहानसन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच

अवधि

2 घंटा 29 मिनट

कहानी

थैनॉस जो कि एक विलेन है. थैनॉस (जोश ब्रोलिनो) टाइटन गृह का निवासी है. थैनॉस ढेर सारी मणियों की तलाश में रहता है. मणि पाने के लिए वो खूब सारे गृहो पर अपना कब्ज़ा जमा लेता है. अलग-अलग गृहो पर जाकर थैनॉस वहां रहने वाले सभी लोगों को भगा देता है. थैनॉस मणि की तलाश इसलिए करता है क्योकि उसे वो मणि अपने हाथ में पहननी होती है. थैनॉस को कुल 6 मणियों की तलाश रहती है और वो 6 मणि है शक्त‍ि मणि, अंतरिक्ष मणि, समय मणि, स्मृति मणि, वास्तविकता मणि, आत्मा मणि. थैनॉस से मणि को बचाने के लिए कई सारे सुपर हीरोस उसकी तलाश में आते है. इन सुपर हीरोस में आयरनमैन, हल्क, थोर, स्टीव रोजर्स, ब्लैक विडो, स्पाइडरमैन, ब्लैक पेंथर आदि शामिल हैं. ये सब सुपर हीरोस कैसे मिलकर थैनॉस को मणि लेने से रोकते है ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

आपको बता दें फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' 23 अप्रैल को लॉस एंजेल्स में रिलीज की गई थी. भारत के साथ अन्य देशों में ये फिल्म 27 अप्रैल यानी शुक्रवार को रिलीज़ की जाएगी. भारत में फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू आदि भाषाओं में रिलीज़ होगी.

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा 'वेनम' का ट्रेलर, दो दिन में मिले 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज

आँखों और बोल्डनेस की वजह से इंस्टाग्राम पर छाई लुसिंडा निकोलस

रहस्यमयी किताब पर बन रही फिल्म, मुख्य भूमिका में नजर आएंगी सोफिया लिलिस

 

Related News