HMD Global ने गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड नोकिया कैमरा एप्प अपलोड की

नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एएचएमडी ग्लोबल कंपनी एंड्राइड के काफी करीब है. इसी के चलते कंपनी ने अपने कुछ कस्टम एप्प भी शामिल किये है. जो इनको ओर भी खास बना देते है. कंपनी ने अभी हालही में अपने गूगल प्ले स्टोर पर पर अपलोड किया है. कंपनी के द्वारा दी गयी जानकारी में इसे वी 6.0080.07 वर्जन नाम से यहाँ पर अपलोड किया है. आपको बता दे यह एप्प केवल नोकिया यूजर ही अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर पाएंगे.

यूजर के द्वारा इस बात की शिकायत की गयी थी कि नोकिया 5 और नोकिया 3 डिवाइसों में मौजूद कैमरा की परफॉर्मन्स ज्यादा बढ़िया नहीं है. दावा यह भी किया जाता है कि कंपनी ने इसी की और देखते हुए ऐसा किया गया है.

वही दूसरी और इन फ़ोन्स के कैमरा एप्प पर ध्यान दे तो पैनोरोमा मोड नहीं है. इसके साथ ही मेन्युअल मोड भी नहीं पाया गया. अब देखना यह है कि यह नोकिया के यूजर को कहा तक संतुष्ट कर पाती है. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Oneplus 5 स्मार्टफोन में जल्द ही मिलेगा ये शानदार कलर वेरिएंट

क्या आपने चमत्कारी अंगूठी को सुना होगा, अगर नहीं तो यह Smart Ring किसी से कम नहीं है

 

Related News