क्या सिखाता है 25 अगस्त का इतिहास

 25 अगस्त के इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है-

25 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1351- सुल्ता्न फिरोजशाह तुग़लक़ तृतीय की ताजपोशी 1916 - टोटनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया. 1940 - लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया सोवियत संघ में शामिल हुए. 1957 - भारतीय पोलो टीम ने विश्व कप जीता. 1963 - सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन के सोलह विरोधियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया. 1975- भारत पोलो विश्व विजेता बना. 1977- सर एडमंड हिलेरी का सागर से हिमालय अभियान हल्दिया बंदरगाह से शुरू. 1980 - जिम्बाब्वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ. 1991 - बेलारूस सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना. 1997 - मासूमा, इब्तेकार ईरान की पहली महिला उपराष्ट्रपति नियुक्त. 2001 - लंदन में आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेनवार्न टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने. 2003- मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया और मुंबी देवी मंदिर के पास हुए कार बम विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई तथा 150 से अधिक घायल हो गए. 2008- मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2008-09 के लिए सरकारी स्कूलों के सभी छात्रों को बीमा करने का अनुरोधन किया. 2011 - श्रीलंका की सरकार ने देश में घोषित आपातकाल को 30 वर्ष बाद वापस लिया.

25 अगस्त को जन्मे व्यक्ति 1888 - अल्लामा मशरिकी - काशकार आंदोलन के जनक और पाकिस्तान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले विद्वान. 1952 - विजयकान्त अभिनेता एवं नेता. 1948 - लुईस इस्लेरी - ग्यारहवीं लोकसभा की सदस्य. 1926 - बाबूराव काले - पाँचवीं लोकसभा के सदस्य.

25 अगस्त को हुए निधन 1963 - अल्लामा मशरिकी. 2008 -अहमद फ़राज़ - प्रसिद्ध उर्दू कवि 1972 - हरिभाऊ उपाध्याय - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा राष्ट्रसेवी. 2012 - नील आर्मस्ट्रांग- चाँद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री.

25 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन दिल्ली में 10 पास वालो के लिए निकली भर्ती

इन्हे पढ़कर करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते हैं स्पोर्ट के यह प्रश्न

 

Related News