इन्हे पढ़कर करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
इन्हे पढ़कर करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
Share:

नई दिल्ली: पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की भूगोल से जुड़े बहुत से प्रश्न आए थे. कई बार ऐसा भी होता है कि हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल हल नहीं हो पाते लेकिन उस स्थिति में हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

गेसिर किस द्वीप का महान गीजर है ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) आइसलैंड
(C) आस्ट्रेलिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - आइसलैंड

ग्रेट आर्टजियन बेसिन निम्न में से कहाँ स्थित है ?
(A) आइसलैंड
(B) अर्जेण्टीना
(C) आस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
उत्तर- आस्ट्रेलिया

निम्नलिखित में से किसको आकाशी स्तम्भ कहा जाता है ?
(A) स्टैलेग्टाइट
(B) नुनाटक
(C) कन्दरा स्तम्भ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- स्टैलेग्टाइट

निम्नलिखित में से कौन सूर्य का ग्रह नहीं है ?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) चन्द्रमा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- चन्द्रमा

निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है ?
(A) शुक्र
(B) शनि
(C) बुध
(D) मंगल
उत्तर- शनि

निम्नलिखित में से कौन-सा वृहत वृत्त का उदाहरण है ?
(A) कर्क रेखा
(B) आर्कटिक रेखा
(C) मकर रेखा
(D) भूमध्य रेखा
उत्तर- भूमध्य रेखा

निम्नलिखित में से कौन-सी रूपान्तरित चट्टान है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) स्लेट
(C) डाइक
(D) शेल
उत्तर- स्लेट

निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान सबसे अधिक शक्ति का स्त्रोत होती है ?
(A) अवसादी
(B) आग्नेय
(C) ज्वालामुखी
(D) अरुपान्तरित
उत्तर- अवसादी

निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल है ?
(A) संगमरमर
(B) ग्रेनाइट
(C) कोयला
(D) चूनाशम
उत्तर- संगमरमर

भूकंप की उत्पत्ति से संबंधित प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है ?
(A) होम्स
(B) डेली
(C) जॉली
(D) रीड
उत्तर-  रीड

भू-गर्भ में जिस स्थान पर भूकंपीय तरंगों की उत्पत्ति होती है, उस स्थान को क्या कहा जाता है ?
(A) अधिकेन्द्र
(B) इक्लोजाइट
(C) भूकम्प केंद्र
(D) भूकम्प अधिकेंद्र
उत्तर- भूकम्प केंद्र

निम्नलिखित में से कौन-सी भूकम्पीय तरंगे सर्वाधिक क्षति पहुँचाती हैं ?
(A) प्राथमिक
(B) क्षितिजीय
(C) दीर्घ पृष्ठीय
(D) द्वितीयक
उत्तर-  दीर्घ पृष्ठीय

निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक विनाशकारी होता है ?
(A) तड़ित झंझा
(B) टॉरनेडो
(C) टायंफून
(D) हरिकेन
उत्तर- टॉरनेडो

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

निजता के फैसले के क्या है मायने

निजता के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

आज ही के दिन जला था अमेरिका का राष्ट्रपति भवन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -