इतिहास के पन्नों में वर्णित 21 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण बाते

देश और दुनिया के इतिहास से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें हमारे जीवन के लिए कुछ सीख और उपदेश देती है. साथ ही साथ आपने यह भी देखा कि जब भी हम किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो अक्सर इतिहास से सम्बंधित बहुत से ऐसे प्रश्न भी पूछे जाते है. तो आइए हम आपको इन्हीं में कुछ- 21 अक्टूबर को घटित -घटनाओं से अवगत कराते है. देश और दुनिया के इतिहास में 21 अक्टूबर के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं.

21 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ - 1296 - अलाउद्दीन ख़िलजी ने दिल्ली की गद्दी संभाली. 1934 - जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया. 1934 - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना की. 1951 - भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई. 1999 - सुकर्णो पूत्री मेघावती इंडोनेशिया की उप-राष्ट्रपति चुनी गई . 2003 - चीन और पाकिस्तान का नौसैनिक अभ्यास प्रारम्भ। चीन ने 4-बी कैरियर राकेट से दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया. 2005 - सामूहिक बलात्कार की शिकार पाकिस्तान के मुख्तारन माई 'वूमैन आफ़ द इयर' चुनी गई. 2007 - भारतीय मूल के अमेरिकी बॉबी जिंदल ने अमेरिका के लुसियाना प्रान्त के गवर्नर पद पर अपनी जीत दर्ज की. 2008 - भारत व पाकिस्तान के बीच 61 वर्ष बाद कारवाँ-ए-तिजास शुरू हुआ.

21 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति 1931 - शम्मी कपूर, प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म अभिनेता 1939 - हेलन - हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री और नर्तकी.

21 अक्टूबर को हुए निधन 2012 - यश चोपड़ा, भारतीय फ़िल्म निर्माता-निर्देशक.

21 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव पुलिस स्मरण दिवस विश्व तम्बाकू सेवन निषेध दिवस विश्व आयोडीन अल्पता दिवस

देश और दुनिया के इतिहास में 19 अक्टूबर की कुछ खास खबरें

Related News