हिंदी दिवस पर इन संदेशों से दें शुभकामना

हमारी मातृभाषा हिंदी है और इसके लिए हम सभी ने एक दिन भी तय कर के रखा हुआ है. हालाँकि हिंदी के लिए हमें कोई भी  दिन तय करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम जिस देश में रहते हैं वह हिंदी से ही जाना जाता है. लेकिन फिर भी लोग अंग्रेजी बोलना ज्यादा पसंद करते हैं. जहां जरुरी है वहां अंग्रेजी बोली जा सकती है लेकिन फिर भी लोग अंग्रेजी पर भी ज्यादा ध्यान देते हैं. 

वैसे आपको बता दें कि हर साल 14 सितंबर को दुनियाभर में हिंदी दिवस मनाया जाता है. ये आप जानते होंगे कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में सभी के मत से हिंदी भाषा को राजभाषा घोषित किया गया था जिसके बाद से ही इसे हर साल मनाया जाता है. 

इन सब के बाद भी हिंदी के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ रहा है. आज हम आपको हिंदी दिवस से जुड़े कुछ सन्देश बताने जा रहे हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं. इन हिंदी मैसेज को शेयर करते हुए आप भी अपने दोस्तों को हिंदी दिवस की शुभकामना दे सकते हैं. 

* ना करो हिंदी की चिंदी हिंदी तो है देश की बिंदी..

* एकता की जान है हिंदी देश की शान है..

* हिंदी का सम्मान, देश का सम्मान है हमारी स्वतंत्रता कहाँ है, राष्ट्रभाषा जहाँ है..

* हाथ में तुम्हारे देश की शान हिंदी अपनाकर तुम बनो महान..

* विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है इनमें हमकों सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है..

 

 

यह भी पढ़ें..

विदेशी क्रिकेटर ने जब गाया हिंदी गाना, यूँ हुआ वायरल

Hindi Diwas 2018 : इन फिल्मों ने रखी थी हमारी मातृभाषा की लाज

Related News