सरकार का फैसला, पाकिस्तान की सीमा पर बनेगी अब ऊँची दीवार

नई दिल्ली :  पाकिस्तान से सटी सीमा की रक्षा अब उंची दीवार से होगी। सरकार ने पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर दीवार बनाने का निर्णय लिया है। अभी तक यहां तार फेंसिंग हुआ करा था, लेकिन जिस तरह से स्थितियां सामने आ रही है, उससे उंची और मजबूत दीवार बनाने का फैसला लिया गया है।

सीमा पर यूं तो भारतीय फौज के जाबांज जवान हर वक्त पहरा देते है वहीं तार फेंसिंग के बाहर भी सैनिकों की निगाहें बनी रहती है, बावजूद इसके मौका मिलते ही आतंकी सीमा पार से भारत के अंदर घुस जाते है। सरकार का मानना है कि दीवार बनने से न केवल सीमा की सुरक्षा में ओर अधिक मजबूती आयेगी वहीं आतंकियों को भी अंदर घुसने में आसानी नहीं होगी।

बावजूद इसके यदि दीवार फांदने का प्रयासा किया जाता है तो भारतीय सैनिकों की गोलियों से बच नहीं सकेगा। सरकार ने दीवार बनाने के साथ ही सीमा को पूरी तरह से सील करने का भी निर्णय लिया है। बताया गया है कि दीवार बनाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। जानकारी के अनुसार अभी उंची दीवार इजराइल फलिस्तीन की सीमा पर बनी हुई है।

सील हो सकती है भारत की सीमा

Related News