महिलाओ के लिए वरदान है गुड़हल का पौधा, जाने इसके फायदे

गुडहल का पौधा महिलाओं की हेल्थ के लिए किसी वरदान की तरह है। इसे बहुत सी महिलाएं हिबिस्कस के नाम से भी जानती हैं। जी हां गुडहल का फूल काफी पौष्टिक होता है क्योंकि इसमें विटामिन सी, मिनरल, आयरन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह पौष्टिक तत्व सांस संबन्धी तकलीफों को दूर करते हैं। यहां तक की गले के दर्द को और कफ को भी हर्बल टी सही कर देती है। अगर गुडहल को गरम पानी के साथ या फिर उबाल कर हर्बल टी की तरह पिया जाए तो यह हाई ब्लड प्रेशर को कम करता है और बढे हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करता है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते है। आइए जानें यह महिलाओं की हेल्थ के लिए कैसे फायदेमंद होता है।

-गुड़हल का फूल बॉडी की सूजन के साथ-साथ खुजली तथा जलन जैसी समस्याओं से भी राहत देता है। गुड़हल के फूल की 10 ताजी पत्तियों को अच्छी तरह पीस कर सूजन तथा जलन वाली जगह पर लगाएं, कुछ ही मिनटों में समस्या दूर हो जाएगी।

- अगर आपके पीरियड्स रेगुलर नहीं हैं तो गुडहल की पत्तियों से बनी चाय पीना चाहिए। जी हां महिलाओं में पीरियड्स को रेगुलर बनाए रखने के लिए गुडहल बहुत ही फायदेमंद होता है। महिलाओं की बॉडी में एस्ट्रोजन के लेवल के कम होने से हार्मोन्स का बैलेंस बिगड़ जाता है। जिससे पीरियड्स सही समय पर नहीं आते है। लेकिन गुडहल के इस्तेमाल से पीरियड्स में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है।

चीन के अलावा अन्य देशो से कड़ी निगरानी में लोग घर वापस लौटे, हिमाचल सरकार है अलर्ट

तेजी से वजन घटाने के लिए इस पेय पदार्थो की करे शामिल , जाने घरेलु नुस्खे

डकार आने की समस्या से चुटकी में निजात दिलाएगा ये घरेलु नुस्खा , जाने

Related News