पुलिस के साथ कुत्ते भी खोज रहे है नजीब को

नई दिल्ली :  जेएनयू का लापता छात्र नजीब अहमद, पुलिस के लिये सर दर्द बन गया है। पुलिस ने अभी तक उसकी खोज में दिन रात एक कर दिया है, बावजूद इसके पुलिस सफलता के करीब तक नहीं पहुंच सकी। अब नजीब को खोजने के लिये पुलिस के साथ ही कुत्ते भी मदद करने में जुटे हुये है।

बीते दिनों नजीब रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था और इसके बाद से ही मामले ने तूल तो पकड़ा ही वहीं मामले की गूंज गृह मंत्रालय तक पहुंच गई थी। सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने जेएनयू परिसर की छानबीन करना शुरू की है और इसमें ब्रांच अधिकारियों द्वारा स्निफर डाॅग्स की भी मदद ली है।

बताया गया है कि  क्राइम ब्रांचकी टीम ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद विवि परिसर की तलाशी ली। इधर नजीब को खोजने की मांग को लेकर विवि परिसर में प्रदर्शन करने का भी सिलसिला जारी है वहीं पुलिस प्रशासन ने दिल्ली समेत बाहरी रास्तों और प्रमुख स्थानों पर नजीब की गुमशुदगी के पोस्टर्स लगा दिये है।

नजीब मामले में कन्हैया समेत 20 छात्रों को जारी हुआ नोटिस

Related News