गर्मी के कारण केरला एक्सप्रेस में सवार तीन यात्रियों की अचानक बिगड़ी तबियत, मौत

नई दिल्ली : देश के दक्षिण राज्यों में मॉनसून आ जाने के बावजूद तमाम हिस्सों में प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्मी न सिर्फ बेहद परेशान करने वाली है, बल्कि अब तो प्राणघातक भी हो चुकी है। मध्यप्रदेश में गर्मी के कारण कई लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। 

राजस्थान में जारी है तेज गर्मी और लू का कहर

तबियत बिगड़ने के बाद हुई मौत 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तरफ सोमवार को नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम जा रही केरला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे तीन लोगों की तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई, तो दूसरी ओर भोपाल में बिलखिरिया थाना क्षेत्र में इरशाद फार्म हाउस के पास पेड़ के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। बता दें देश में गर्मी अब भी कहर बरपा रही है.

उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में फिर लगी आग ने धारण किया विकराल रूप

अचानक ख़राब हुई तबियत 

इसी के साथ जीआरपी झांसी के टीआई ने बताया कि जब केरला एक्सप्रेस डबरा- झांसी के बीच गुजर रही थी तभी 5 लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसकी सूचना उन्होंने ट्रेन में मौजूद टीटीई को दी। ट्रेन जैसे ही झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म 3 पर पहुंची तो बताया गया कि काेच एस-8 और एस- 9 में 5 मरीजों की तबीयत ग्वालियर में अचानक खराब हो गई थी। झांसी पहुंचते-पहुंचते उनमें से तीन की मौत हो गई।

राजधानी वासियों को गर्मी से मिली राहत, कुछ इलाकों में हुई जमकर बारिश

औरैया में दर्दनाक हादसा, घर में विस्फोट होने से एक की मौत

अरब सागर में कम दबाव के कारण तेज हुआ चक्रवाती तूफान 'वायु'

Related News