सुने घर में हुई चोरी, मामले की जांच जारी

इंदौर/ब्यूरो। इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार चोरी कर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। लसूड़िया थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 114 में बदमाशों ने सूने घर को निशाना बनाया और यहां से सोने-चांदी के आभूषण सहित रुपये ले भागे।

लसूड़िया पुलिस थाना क्षेत्र की स्कीम 114 में चोरों का धावा, शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश कर रही पुलिस, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में महिला को बातों में उलझाकर बदमाशों ने जेवर गायब किए।

लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक, फरियादी अश्विनी कुमार गुप्ता निवासी स्कीम नंबर 114 पार्ट 1 ने बताया कि 30 सितंबर को बदमाश घर का ताला तोड़कर घुसे और सोने की दो चेन, सोने के तीन नाक के कांटे, सोने की एक अंगूठी, एक कान का टाप्स तथा चांदी के दो सिक्के और तीस हजार रुपये चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आज इन राज्यों में बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानिए आपके शहर में क्या है भाव?

पार्वती नदी के घोघरा घांट पर चढ़ाई जाएगी 1151 फुट लम्बी चुनरी

6 अक्टूबर से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

Related News