अब स्कीन से ही हो सकेगा डाटा रिकॉर्ड , वैज्ञानिको ने बनाया एक और नया स्मार्ट वेरिएबल डिवाइस

तकनिकी जगत में वैज्ञानिको ने एक और नयी तकनीक का इजाद किया है. जिसमे स्कीन से डाटा रिकॉर्ड किये जा सकेंगे. आपको बता दे कि आजकल स्मार्ट वियरेबल डिवाइस का उपयोग ज्यादा किया जाता है. स्मार्ट वॉच, फिटनेस बैंड और ट्रैकिंग सेंसर स्मार्ट वियरेबल डिवाइस होते है. उसी तरह यह डिवाइस भी काफी पतला है. और  किसी टैटू जैसा ही लगता है. 

गौरतलब है कि अब तक ज्यादातर स्किन आधारित इंटरफेस में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे स्कीन में जलन महसूस हो सकती है. लेकिन वैज्ञानिकों ने अब ऐसी तकनीक ढूंढ निकाली है जिसके वियरेबल में ऐसे मेटेरियल उपयोग किये जायेंगे जो पानी में घुल जाती है और इसके इलेक्ट्रॉनिक पार्ट स्किन को जलन होने से बचाते हैं.

साथ ही साथ हाथ को आसानी से मोड़ सकते हैं. इससे वियरेबल भी खराब नहीं होगा. बता दे कि इस तकनीक से बने वियरेबल में कॉन्टैक्ट लेंस में उपयोग किए जाने वाले मेटेरियल लगाए गए हैं. जिसे पॉलीविनाइल ऐल्कॉहल कहा जाता है. और इन थ्रेड्स पर गोल्ड की लेयर भी चढ़ाई गई है.

KFC के बाद अब पेश ए खिदमत है Kodak कंपनी का नया स्मार्टफोन 21 megapixel के साथ !

भारत में लांच हुआ Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Jio के 399 रूपये प्लान को टक्कर देगा Aircel का नया 333 रूपये वाला प्लान

 

Related News