पांच साल की लड़की के माँ बनने का अजूबा

लीमा - यह जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे कि पेरू में रहने वाली एक पांच साल की लड़की के मां बनने का मामला कुदरत के करिश्मे से कम नहीं है .इस घटना को चिकित्सा जगत में चमत्कार माना जा सकता है.

बता दें कि परविलिएन गांव में रहने वाली लीना मदीना नामक एक लड़की ने 1939 में एक बच्चे को जन्म दिया था.उस वक्त उसकी उम्र महज 5 साल थी.शुरू में तो लड़की के माता पिता को लगा कि उनकी बेटी के पेट में एक बड़ी गठान है, लेकिन पेरू के पिस्को में डॉक्टरों द्वारा जब जाँच की गई तो पता चला कि वह आठ महीने की गर्भवती है. साथ ही यह अचरज वाली बात भी पता चला कि सिर्फ ढ़ाई साल की उम्र में उसका मासिक धर्म शुरू हो चुका था.

निर्धारित समय पर लीना ने स्वस्थ छह पाउंड वजन के लड़के को जन्म दिया, जिसका नाम उसने गेरार्डो रखा. हालाँकि गेरार्डो 10 साल की उम्र तक लीना को अपनी बहन मानता रहा. बाद में उसे सच्चाई बता दी गई. वह 40 साल की उम्र तक जीवित रहा था.

विभाग ने माना कुपोषण से हुई थी बच्चों की...

Related News