यह बैंक आयोजित करेगा 1,000 गावों में लोन मेला

नई दिल्लीः देश में निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों में शुमार एचडीएफसी बैंक खुदरा पोर्टफोलियो को विस्तार देने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। बैंक अगले छह माह में 1,000 ग्रामीण लोन मेलों का आयोजन करेगी। इस बाबत बैंक ने जानकारी दी है। बैंक ने अपने एक बयान में बताया कि ये ग्रामीण लोन मेला देश भर के 300 से अधिक जिलों में आयोजित किए जाएंगे जिसमें 6,000 गांवों को कवर किया जाएगा। बयान के मुकाबिक, गांव में लगने वाले पारंपरिक मेले की तरह, ग्रामीण लोन मेले में भी आस-पास के पांच, छह गावों के लोगों के पहुंचने की संभावना है, जहां उन्हें बैंक से जुड़ी प्रोडक्ट की जानकारी दी जाएगी।

हकों को इस मेले में ट्रैक्टर, ऑटो, दोपहिया और कृषि लोन या चालू या बचत खाते खोलने की सुविधा होगी। इस मेले में स्थानीय लोगों को बैंकिंग सर्विस के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। लोन बांटने में तेजी लाने के लिए सरकार ने गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 400 जिलों में लोन मेला आयोजित करने के लिए कहा है। बता दें कि सरकार बाजार में मांग  पैदा करने के लिए बैंकों को खुलकर लोन देने की अपील की है। कई कंपनियों ने मांग न होने के कारण उत्पादन बंद कर दिया है। 

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर गैस के क्षेत्र में हुआ बड़ा करार, जाने डील

भारत के पूंजी बाजार से निवेशकों ने सितंबर माह में निकाले इतने रूपये

आरबीआई के इस आदेश से ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत

Related News