हरितालिका तीज पर महिलाएं अपनी दोस्तों को भेजें यह शायरियां

हरतालिका तीज का पर्व जन्माष्टमी के बाद देशभर में धूमधाम से मनाया जाने वाला त्यौहार है. ऐसे में इस साल यह पर्व 1 सितंबर 2019 को मनाया जाने वाला है. वहीं इस दिन कुंवारी लड़कियां और सौभाग्यवती महिलाएं गौरी शंकर का विधि विधान से पूजा करती है. ऐसे में इस दिन महिलाएं एक दूजे को इस पर्व की बधाई भी देती हैं संदेश भेजकर. तो आइए पढ़ते हैं कुछ ख़ास संदेश.  

हरितालिका तीज पर भेजें हिंदी शायरी-

1-चंदन की खूशबू

बादलों की फुहार आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार

2- आपका तप रंग लाए

मां अपना आशीर्वाद बरसाए आप के घर खुशहाली आए और आप पिया का ढेर सार प्यार पाएं हैप्पी हरतालिका तीज

3- आया तीज का त्योहार

सखियों हो जाओ त्योहार मेंहदी हाथों में रचा के कर लो सोलह श्रंगार हैप्पी हरतालिका तीज

4- पेड़ो पर झूले

सावन की फुहार मुबारक हो आपको तीज का त्योहार हैप्पी हरतालिका तीज

5- बारिश की बूंदें इस सावन में

फैलाए चारों ओर हरियाली ये हरतालिका का त्योहार ले जाए हर के आपकी सब परेशानी हैप्पी हरतालिका तीज

6- झूम उठते है दिल सभी के

इसके गीतो के तराने से जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क बस झूलने के बहाने से हैप्पी हरतालिका तीज

7- कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली

सावन जल्दी आयो रे म्हारो दिल धड़को जाए सावन जल्दी आयो रे हैप्पी हरतालिका तीज

8- सावन लाया है

तीज का त्योहार बुला रही है आपको खुशियों की बहार हैप्पी हरतालिका तीज

Hartalika Teej के मौके पर मेहंदी की इन लेटेस्ट डिज़ाइन से करें श्रृंगार पूरा

शिव भगवान ने पार्वती माता को सुनाई थी हरतालिका तीज की यह कथा

पति-पत्नी में प्रेम बढ़ाने के लिए हरतालिका तीज के दिन जरूर करें यह उपाय

Related News