इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को जरूर करें ये गाने डेडिकेट

प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस वर्ष ये दिन 1 अगस्त को मनाया जाएगा। जिस प्रकार पूरी दुनिया मदर्स डे अथवा फादर्स डे मनाते हैं उसी प्रकार फ्रेंडशिप डे मित्रों को समर्पित होता है। इस दिन को लोग अपने-अपने ढंग से मनाते हैं। कोई अपने फ्रेंड्स संग पार्टी करता है, तो कोई अपने मित्र को घर पर बुलाकर फैमिली संग इस दिन को सेलिब्रेट करता है। स्कूल की जिंदगी से लेकर नौकरी करने तक, हर एक जगह करीब सभी के कोई न कोई फ्रेंड रहते हैं। हमारे जीवन में कई रिश्ते होते हैं, मगर मित्रता का रिश्ता सबसे विशेष माना जाता है। एक सच्चा दोस्त हमेशा अपने दोस्त की सहायता के लिए तैयार खड़ा रहता है।

दोस्ती पर बने हैं ये गाने:- बॉलीवुड में मित्रता, यारी के सही मायने समझाने वाले कई सांग रिलीज हुए, जिनमें मित्र पर मर-मिटने की कसमें खाने से लेकर मित्र को गाली देने तक सभी फॉर्मूले सम्मिल्लिय थे। 

वहीं वर्ष 1975 में आई मूवी 'शोले' का सांग 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे' से जय-वीरू की जोड़ी मित्रता हर गली, मोहल्ले के दोस्तों की पहचान बनी। 

वही वर्ष 2013 में आई मूवी चश्मेबद्दूर का गाना 'हर एक फ्रेंड कमीना होता है' उन सभी फ्रेंड्स के लिए डेडिकेटेड है, जो एक-दूसरे के बिना रह नहीं सकते।

किशोर कुमार एवं मोहम्मद रफी की आवाज में 'बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा' बहुत मजबूत फ्रेंडशिप गोल्स देता है।

रफी साहब की आवाज में 'दोस्ती' मूवी का ये सांग 'मेरी दोस्ती मेरा प्यार' आज भी काफी सुना जाता है।

सोशल मीडिया पर छाई 'छोटी कृति सैनन', वीडियो देखकर लोग हुए हैरान

नोरा फतेही के नए फोटोशूट ने उड़ाए फैंस के होश, जबरदस्त अवतार में आई नजर

राजकुमार हिरानी की नई फिल्म में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी? एक्टर ने बताया सच

Related News