ऐसे दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Happy Dussehra Wishes

आप सभी को बता दें कि कल यानि 19 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाने वाला है और इस दिन को खूब उल्लास के साथ माने जाता है ऐसे में कल यानी शुक्रवार को दशहरा है. कहते हैं भगवान श्री राम की रावण पर विजय का यह पर्व बहुत ही शानदार और खुशियों के साथ मनाया जाता है. वहीं ज्योतिष के अनुसार भगवान राम की पूजा करके विजयदशमी का पर्व चतुर्दिक विजय दिलाता है. कहा जाता है देश के हर हिस्से में बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया जाता है वहीं सभी लोग इस दिन रावण को जलाते हैं और रावण को जलाकर खुश हो जाते हैं. साथ ही इस दिन कहते हैं कि मां दुर्गा ने इसी समय महिषासुर का संहार किया था इसलिए महिषासुर मर्दिनी के रुप में उनकी पूजा की जाती है. अब आज हम आपको कुछ मेसेज और इमेज दिखाने जा आरहे हैं जो आप कल अपने दोस्तों को रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. 

1. अधर्म पर धर्म की जीत अन्याय पर न्याय की विजय बुरे पर अच्छे की जय जयकार यही है दशहरा का त्योहार

2. जैसे राम ने जीता लंका को वैसे आप भी जीते सारी दुनिया इस दशहरे मिल जाए आप को दुनियाभर की सारी खुशियां शुभ दशहरा

 

3. भीतर के रावण को जो, आग खुद लगाएंगे सही मायने में वे ही दशहरा मनाएंगे हैप्पी दशहरा

4. बुराई का होता है विनाश दशहरा लाता है उम्मीद की आस रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश विजयदशमी की शुभकामनाएं

दशहरे के दिन कर लें यह उपाय, घर में होगी बरकत और भाग जाएंगी बुरी शक्तियां

Dussehra 2018: इस दिन मनाया जाएगा दशहरा, यह है शुभ मुहूर्त

Related News