कभी विज्ञापन कम्पनी में काम किया करते थे Kay Kay मेनन

ब्लैक फ्राइडे, लाइफ इन एक मेट्रो और हैदर सहित बॉलीवुड की कई शानदार मूवी में अपने किरदार से  से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले दिग्गज एक्टर KK मेनन आज अपना जन्मदिन मना रहे है। केके मेनन फिल्मों में अपने अलग और खास अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई मूवी में अपने अलग-अलग किरदार से बड़े पर्दे पर अमिट छाप चुके है।

केके मेनन का जन्म दो अक्टूबर 1966 को केरल में हुआ था, लेकिन उनकी पूरी परवरिश पुणे में हुई थी। KK मेनन ने अपनी स्कूली पढ़ाई पुणे से ही की है। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से MBA  को पूरा किया। शुरुआत में KK मेनन विज्ञापन कंपनी में काम करते थे। उन्होंने अपने करियर का आरम्भ थिएटर से की थी। जहां उनकी मुलाकात एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्य से हुई थी।

KK मेनन ने पहली बार थिएटर में दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ कार्य किया था। जिसके उपरांत उन्होंने लंबे समय तक थिएटर में काम किया। KK मेनन को पहला मौका साल 1995 में फिल्म नसीम में मिला था। इस मूवी में उनका छोटा किरदार था। इस फिल्म के बाद KK मेनन कई शानदार फिल्मों में दिखाई दिए। धीरे-धीरे वह अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर छा गए। 

हाथरस केस को लेकर सीएम योगी पर खड़े हुए सवाल, कंगना ने किया समर्थन, स्वरा ने मांगा इस्तीफा

हाथरस मामले में फूटा बॉलीवुड के सितारों का गुस्सा, ट्वीट कर कही ये बात

ड्रग केस ने लिया नया मोड़, सामने आए 3 नए नाम

Related News