इस संदेशों से दें अपनों को बैसाखी की बधाई

आप सभी को बता दें कि इस बार 14 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में यह पर्व सिखों के नए साल के तौर पर ही नहीं बल्कि इस दिन उनके अंतिम गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्‍थापना भी की थी. इसी कारण से सिखों के लिए और भी महत्वपूर्ण है. कहा जाता है इस दिन गुरुद्वारों को सजाने के साथ-साथ नगर कीर्तन किए जाते हैं. आज के दिन सभी अपने अपनों को और अपने ख़ास को मैसेजेस भेजकर बैसाखी की बधाई देते हैं. ऐसे में आज हम कुछ एसएमएस लेकर आए हैं जो आप अपने अपनों को भेजकर बधाई दे सकते हैं.

* सुनहरी धूप बरसात के बाद,  थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,  उसी तरह हो मुबारक आपको,  ये नई सुबह कल रात के बाद  Happy Baisakhi 

* बैसाखी आई, साथ में ढेरों खुशियां लाई, तो भंगड़ा पाओ और सब मिलकर खुशी मनाओ.. हैप्पी बैसाखी 2018 

* नच ले, गा ले हमारे साथ, आई है बैसाखी खुशियों के साथ, मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा, और न कर तू दुनिया की परवाह, बैसाखी मुबारक हो

* सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश, पहन लो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस, दोस्तों के साथ अब चलो घूमने, वैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने, तुमको भी बैसाखी की लख लख बधाई

* तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते Happy Baisakhi

* बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई, तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशी मनाओ.. हैप्पी बैसाखी 2019 

* खालसा मेरो रूप है ख़ास, खालसे मैं करूं निवास, खालसा मेरो मुख है अंग, खालसे के होऊं सदा सदा संग.. बैसाखी की लख लख बधाई

* ओह खेतां दी महक, ओह झूमरां दा नचना, बड़ा याद आउंदा है, तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है, दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां, की करां काम्म दी मजबूरी, फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा हैं Happy Baisakhi!!! 

* खुशिया हो OverFlow, मस्ती कभी न हो Low, अपना सुरूर छाया रहे, दिल में भरा प्‍यार रहे, शोहरत की हो बौछार, ऐसा आए आपके लिए Baisakhi का त्योहार..

रामनवमी पर पूजन के बाद जरूर करें श्रीरामरक्षा स्तोत्र का संस्कृत पाठ

रामनवमी पर इन 3 उपायों से करें भगवान राम को खुश

आज महागौरी के पूजन में जरूर करें इस मंत्र का जाप

Related News