राशि के अनुसार गुप्त नवरात्रि में करें यह उपाय

आषाढ़ महीने में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है. ऐसे में इस नवरात्रि में साधक मां के नौ रूपों सहित दस विद्या देवियों की भी पूजा करते हैं. वहीं सबसे खास जादू-टोना और तंत्र विद्या सीखने वाले साधकों के लिए इस व्रत को विशेष बताया जाता है. जी दरअसल इस नवरात्रि में उनकी सिद्धि सिद्ध होती है. वहीं आज से गुप्त नवरात्रि शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि गुप्त नवरात्रि में पूजन रात में किये जाते हैं. वैसे आज पहला दिन है और आज हम आपको बताने जा रहे हैं राशि के अनुसार उपाय.

मेष राशि आप लोगों को स्कंदमाता की पूजी करनी चाहिए. दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

वृषभ राशि आप देवी के महागौरी स्वरूप की पूजा करें व ललिता सहस्त्रनाम का पाठ करें.

मिथुन राशि आप देवी यंत्र स्थापित कर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करें. इससे इन्हें लाभ होगा.

कर्क राशि आप मां शैलपुत्री की उपासना करें. लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ भी करें.

सिंह राशि इस राशि के लोगों के लिए मां कूष्मांडा की पूजा विशेष फल देने वाली है. दुर्गा मंत्रों का जाप करें.

कन्या राशि आप मां ब्रह्माचारिणी की पूजा करें. लक्ष्मी मंत्रों का विधि-विधान पूर्वक जाप करें.

तुला राशि आप लोगों को महागौरी की पूजा से लाभ होता है. काली चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक राशि स्कंदमाता की पूजा से इस राशि वालों को शुभ फल मिलते हैं. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

धनु राशि आप मां चंद्रघंटा की आराधना करें. साथ ही उनके मंत्रों का विधि-विधान से जाप करें.

मकर राशि आप मां काली की पूजा करें. नर्वाण मंत्रों का जाप करें.

कुंभ राशि इस राशि के लोग मां कालरात्रि की पूजा करें. नवरात्र के दौरान रोज देवी कवच का पाठ करें.

मीन राशि आप मां चंद्रघंटा की पूजा करें. हल्दी की माला से बगलामुखी मंत्रों का जाप भी करें.

हनुमान चालीसा के इन दोहों के जाप से होते हैं बड़े फायदे

पानी है शनि देव की कृपा तो जरूर करें यह आरती

आपको अमीर नहीं बनने देंगी यह 25 बातें, रखे ध्यान

Related News