गुजरात ATS ने आतंकी अब्दुल वहाब शेख को किया गिरफ्तार, जिहादियों को पहुंचता था धन

अहमदाबाद: गुजरात में 'जिहादी' षडयंत्र मामले में वांटेड एक आतंकी को सोमवार सुबह उस वक़्त गिरफ्तार किया गया जब वह सऊदी अरब से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचा था। अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है। सहायक पुलिस आयुक्त बी वी गोहिल ने प्रेस वालों को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा और राज्य आतंक विरोधी दस्ते ने 50 साल के युसूफ अब्दुल वहाब शेख को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया।

शेख गुजरात के 'जिहादियों को धन उपलब्ध कराने में कथित तौर पर संलिप्त था। वह गुजरात में 2002 में हुए गोधरा दंगे का बदला लेने के लिए जिहादियों को धन मुहैया करवाता था। वह 1999 से सऊदी अरब में रह रहा था और कपड़ा व्यवसाय से जुड़ा था। आतंकी हमलों में आतंकवादी अब्दुल वहाब शेख से उसकी भूमिका के लिए सख्त पूछताछ की जाएगी।"

अधिकारियों का कहना है कि अब्दुल वहाब शेख को हिरासत में लेकर यह पता करने की कोशिश की जाएगी, कि यह गिरोह कहां- कहां तक फैला हुआ है, वो किन लोगों से जिहादियों को धन देने के पैसे इकठ्ठा करता है और वो जिहादी कहां छिपे हुए हैं, जिन्हे अब्दुल वहाब शेख बदला लेने के लिए धन मुहैया कराने का काम करता है।

सोने चांदी के दामों में फिर आया उछाल, जानिए आज के रेट

रिजर्व बैंक की ऑटोनोमी पर प्रश्न उठाने वालों को आरबीआई गवर्नर ने दिया यह जवाब

3,635 करोड़ रूपये के एक और बड़े बैंक डिफॉल्ट का हुआ पर्दाफाश

Related News