चूहों पर हुई यह रिसर्च मनुष्यों के लिए भी है आवश्यक

खाना खाने में ज्यादा मात्रा में हरी-पत्तेदार सब्जियां खाने से फैटी लिवर की समस्या होने का खतरा कम रहता है। यह बात एक स्टडी में सामने आई है। फैटी लिवर एक कॉमन लिवर डिजीज है। हालांकि लापरवाही की वजह से यह लिवर सिरॉसिस और लिवर कैंसर तक का रूप ले सकती है।

महिला के गले से निकली ऐसी चीज़, देखते ही उड़ गए डॉक्टर्स के भी होश

ऐसे हुआ शोध 

जानकारी के लिए बता दें हरी सब्जियों में इनऑर्गेनिक नाइट्रेट होता है जो कि लिवर में फैट को जमा होने से रोकता है। बताया जाता हैं, 'जब चूहों को उच्च वसा और शुगर वेस्टर डायट दी, इसके साथ डायटरी नाइट्रेट भी दिया तो पाया कि उनके लिवर में कम फैट जमा हुआ। चूहों पर हुए शोध के नतीजों से यह बात भी सामने आई कि फल और सब्जियों का ज्यादा मात्रा में सेवन कार्डियोवैस्कुलर फंक्शन और डायबीटीज के लिए फायदेमंद होता है। 

मगरमच्छ को मांस खिलाने गई महिला खुद ही बन गई उसका शिकार

सामान्य है यह समस्या 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरी पत्तेदार सब्जियां और फल भी हाई ब्लड प्रेशर को कम करते और ग्लूकोस में इंसुलिन की मात्रा बढ़ाते हैं.फैटी लिवर डिजीज का अभी तक कोई सॉलिड ट्रीटमेंट नहीं है और यह बीमारी बिगड़ने के बाद लिवर सिरॉसिस या लिवर कैंसर का रूप भी ले सकती है। बता दें फैटी लिवर एक कॉमन लिवर डिजीज है.

शेक दीन मोहम्मद के नाम गूगल ने समर्पित किया अपना डूडल

इस मेले में मिल रहा है, गधी के दूध से बना साबुन

अस्पताल से घर ले जाते ही अचानक जिंदा हुआ युवक, परिजनों के उड़े होश

Related News