किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार का विचार

नई दिल्ली : केन्द्र की मोदी सरकार अब किसानों की आमदनी बढ़ाएगी। इसके लिये सरकार विचार मंथन कर रही है। माना जा रहा है कि आगामी वित्तीय बजट में सरकार किसानों के लिये आमदनी के रास्ते खोल देगी। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी के मामले में संकेत दिये है।

शनिवार को उन्होंने विभिन्न किसान संगठनों से मुलाकात की थी। जेटली ने बताया कि कृषि क्षेत्र प्रोत्साहन ढांचे की समीक्षा करना जरूरी है। कृषि उपज बढ़ाने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिये नई तकनीक पर जोर देने के मामले में भी जेटली ने जोर दिया है। जेटली ने किसान संगठनों की समस्याओं को भी जाना तथा दूर करने का भरोसा दिया। गौरतलब है कि मोदी सरकार आगामी वर्ष में 1 फरवरी को आम बजट पेश करने वाली है।

जेटली ने इस बात का भी संकेत दिया है कि उनकी सरकार किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने का काम कर रही है तथा आमदनी बढ़ाने के लिये भी हर संभव प्रयास शुरू किये जायेंगे।

नोटबंदी से किसानों के सामने संकट

Related News