राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-

वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) कहाँ स्थित है? (A) लखनऊ (B) नई दिल्ली (C) देहरादून (D) भोपाल Ans-(C)

केन्द्रीय सीस्मोलाजीकल ऑब्जरवेटरी कहाँ स्थित है? (A) पुणे (B) सिलीगुड़ी (C) कोडाईकनाल (D) शिलांग Ans-(C)

शुष्क क्षेत्रीय वानिकी अनुसंधान संस्थान है– (A) असम (B) महाराष्ट्र (C) जोधपुर (D) जैसलमेर Ans-(C)

‘राष्ट्रीय संग्रहालय निम्न में से कहाँ पर स्थित है? (A) नई दिल्ली (B) मदुरै (C) मुम्बई (D) कोलकाता Ans-(D)

वाणिज्य विभाग के अंतर्गत प्राचीनतम बोर्ड निम्नलिखित में कौन–सा है? (A) रबर बोर्ड (B) चाय बोर्ड (C) कॉफी बोर्ड (D) तंबाकू बोर्ड Ans-(C)

भारत के उच्च शिक्षा के सुधार हेतु ‘विश्व विधालय अनुदान आयोग (UGC) की स्थापना कब की गई? (A) वर्ष 1953 में (B) वर्ष 1954 में (C) वर्ष 1951 में (D) वर्ष 1967 में Ans-(A)

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है? (A) विशाखापटटनम (B) दिल्ली (C) देहरादून (D) चेन्नई Ans-(C)

भारतीय बागवानी विश्वविधालय कहाँ पर स्थित है? (A) देहरादून (B) मसूरी (C) बंगलौर (D) सोलन (हिमाचल प्रदेश) Ans-(D)

‘राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थित है? (A) अम्बाला में (B) करनाल में (C) पुणे में (D) इज्जतनगर में Ans-(B)

‘नेशनल शुगर रिसर्च इन्स्टीटयूट कहाँ पर है? (A) कानपुर (उ. प.) (B) करनाल (हरियाणा) (C) पटियाला (पंजाब) (D) इन्दौर (म. प्र.) Ans-(A)

‘सेन्ट्रल ग्लास एण्ड सिरेमिक इस्टीटयूट कहाँ स्थित है? (A) देहरादून (B) पुणे  (C) जादवपुर (D) फिरोजाबाद Ans-(C)

‘नेशनल बुक ट्रस्ट इण्डिया शिक्षा, विज्ञान और साहित्य की उच्च रचनाओं का प्रकाशन करती है, इसकी स्थापना सरकार द्वारा किस वर्ष में की गई? (A) वर्ष 1957 में (B) वर्ष 1951 में (C) वर्ष 1967 में (D) वर्ष 1968 में Ans-(A)

‘नेशनल आर्काइव ऑफ़ इण्डिया कहाँ पर स्थित है? (A) कोलकाता (B) चेन्नई (C) नई दिल्ली (D) पटना Ans-(C)

पाउडर मेटलर्जी और नए पदार्थों का अंतर्राष्ट्रीय उन्नत अनुसंधान केन्द्र (ARCI) कहाँ अवस्थित है? (A) बंगलुरु (B) हैदराबाद (C) कोयम्बटूर (D) मछलीपटटनम Ans-(B)

केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान स्थित है– (A) कटक में (B) धनबाद में (C) जमशेदपुर में (D) भावनगर में Ans-(B)

विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला है– (A) कोलम्बिया में (B) भारत में (C) नेपाल में (D) सिवटजरलैंड में Ans-(B)

सामान्य ज्ञान विशेष -सरकारी नौकरी की करें तैयारी

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

 

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े ऐसे प्रश्न

रेलवे और एसएससी परीक्षाओं में आते सामान्य -विज्ञान के ऐसे प्रश्न

 

 

Related News