government job की तैयारी के लिए प्रेक्टिस सेट

पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

हॉर्मोन का उदाहरण है? A ) ऑक्सीटोसिन B ) रेनिन C ) पेपरीन D ) साइटोसिन उत्तर : ऑक्सीटोसिन

विश्व भ्रस्टाचार सूचि 2014 में भारत का रैंक 175 देशों के बीच कौन सा रहा है ? A ) 85 वां B ) 83 वां C ) 87 वां D ) 81 वां उत्तर : 85 वां

अक्टूबर गर्मी का प्रमुख कारण क्या है ? A ) भारत के गंगा मैदान में निम्न दाब सिस्टम B ) गर्म और शुष्क मौसम C ) उच्च आर्द्रता के साथ सम्बन्ध उच्च तापमान D ) बहुत कम वेग वाली हवाएं उत्तर : भारत के गंगा मैदान में निम्न दाब सिस्टम

कथकली नृत्य रूप किस राज्य से सम्बद्ध है ? A ) आंध्र प्रदेश B ) मणिपुर C ) केरल D ) तमिलनाडु उत्तर : केरल

निम्नलिखित में से कौन पेशावर सदन का संस्थापक था ? A ) बालाजी विश्वनाथ B ) परशुराम त्रियंसुक C ) बालाजी बाजी राव D ) रामचन्द्र पंत उत्तर : बालाजी बाजी राव

भारतीय राष्ट्रिय सेना का संस्थापक कौन था ? A ) गांधी जी B ) बालगंगाधर तिलक C ) सुभाष चन्द्र बोस D ) नेहरू उत्तर : सुभाष चन्द्र बोस

कौन से दशक को औपनिवेशवाद समाप्त करने (डिकॉलोनिज़शन ) का युग कहते हैं ? A ) 1980 के B ) 1990 के C ) 1950 के D ) 1970 के उत्तर : 1950 के

उस गणतंत्र का नाम बताइये जो छठी शताब्दी ईसा पूर्व जातियों का राजसंघ था? A ) अवंती B ) कौशल C ) वज्जी D ) गांधार उत्तर : अवंती

MPPSC जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न बैंक

आने वाली सरकारी नौकरियों में सफलता चाहते है तो पढ़ें -सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

 

Related News