देखिए गूगल की बिना स्टीयरिंग, ब्रेक और एक्सेलरेटर वाली कार

अब बिना स्टीलयरिंग, ब्रेक और क्लच के कार की कल्पना को गूगल ने साकार कर दिया हैं। सेल्फ ड्राइविंग कार के बाद गूगल अब ऐसी कार बनाने जा रहा है, जो बिना स्टीयरिंग, ब्रेक और एक्सेलरेटर के ही चलेगी।

सर्च इंजन गूगल ने एक ऐसी कार बनाई है जिसमें ना कोई स्टीयरिंग व्हील होगा और ना ही ब्रेक पैडल। इसे चलाने के लिए ड्राइवर की दरकार नहीं होती, लिहाजा पीछे की सीट पर आराम से बैठकर सफर किया जा सकता है।

गूगल की ये कार सिर्फ दो बटन से चलेगी। यानि कार को रोकने और चलाने के लिए इसमें दो अलग अलग बटन लगाए गए हैं। हालांकि ये कार 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ज्यादा नहीं चल सकती। गूगल ने इस TWO SEATER कार को अभी मार्केट में नहीं उतारा है। उम्मीद है कि अगले साल से इसे मार्केट में उतारा जा सकता है।

एंड्रॉयड पर किसी खास ऐप पर ऑटोमैटिक अपडेट बंद करना, सीखे

ऑटो किराया बढ़ोत्तरी पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

 

Related News