जल्द ही लांच हो सकता है गूगल का 'File Go' ऐप

हाल ही आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गूगल एक नए ऐप/सर्विस पर काम कर रहा है जो एयरड्रॉप जैसा काम करता है. बता दें कि, एयरड्रॉप iOS में दिया गया एक फीचर है जिसके जरिए iOS डिवाइस फाइल ट्रांसफर करती है. मौजूदा समय में एंड्रॉयड में ऐसा कोई डेडिकेटेड फीचर नहीं है जिसके जरिए फाइल ट्रांसफर की जा सकें. हालांकि कस्टमर एंड्रॉयड में ऐसे फीचर्स देखने मिलते हैं, लेकिन स्टॉक एंड्रॉयड में ऐसा कोई फीचर नहीं है. खबरों की मानें तो, गूगल के नए फाइल ट्रांसफर ऐप का नाम 'File Go' रखा गया है.

बताया जा रहा है कि ये सिर्फ फाइल शेयरिंग ऐप नहीं होगा बल्कि यह मेमोरी मैनेजमेंट और क्लीनअप का काम करने में भी सक्षम है. हालांकि इस ऐप का मेन फोकस फाइल ट्रांसफर पर ही है. लेकिन फाइल ट्रांसफर के लिए सेंडर और रिसीवर के स्मार्टफोन में ये ऐप होना जरूरी है. जबकि एयरड्रॉप के साथ ऐसा नहीं है,यहां बिना किसी ऐप के आप आईफोन से आईफोन में फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं.

ZenFone 3 Max की कीमत में हुई कटौती

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 6 का 4GB रैम वैरिएंट

यहां सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर मिल रही 6000 तक की छूट

बेहद कम दामों में लॉन्च हुआ 'Panasonic Eluga I5'

जियो की टक्कर में एयरटेल ने पेश किए दो नए प्लान

 

Related News