गूगल रिपोर्ट ने माना आधे से कम एंड्रॉयड डिवाइस हैं सुरक्षित

गूगल की एंड्रॉयड सिक्योरिटी टीम हर साल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर सुरक्षा की निगरानी करती हैं। जिसके बाद साल के अंत में वह एक रिपोर्ट के माध्यम से सभी खतरनाक एप्स और वायरस की जानकारी देती हैं। गूगल की एंड्रॉयड टीम ने सुरक्षा को लेकर 2016 की रिपोर्ट पेश की हैं। इस रिपोर्ट में खतरनाक ऐप्स डिटेक्शन में इंप्रूवमेंट और मंथली पैच के लिए अपने पार्टनर्स के साथ किए गए करार के बारे में बताया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस रिपोर्ट में आगे के सिक्योरिटी प्लान्स के बारे में भी बताया है। इस रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी की वेरिफाई ऐप सर्विस 2016 में हर दिन लगभग 450 मिलियन ऐप्स को की जांच की है।

क्या कहते हैं आकंडे-

2015 मुकाबले अब तक 0.016 फीसदी इंस्टॉल ऐप्स में ट्रॉजन घटकर 51.5 फीसदी तक आ गए हैं।

2015 के मुकाबले अब तक 0.003 फीसदी इस्टॉल्स में से बैकडोर 30.5 फीसदी तक कम हुए हैं।

2015 के मुकाबले अब 0.0018 इंस्टॉल्स में से फिशिंग में 73.4 फीसदी की कटौती हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक 200 मोबाइल निर्माताओं के लगभग 735 मिलियन डिवाइस में सिक्योरिटी अपडेट दिए गए हैं। यानी आधे एंड्रॉयड डिवाइस में सिक्योरिटी अपडेट नहीं दिए गए।

इस साल का प्लान-

इस साल की बात करें तो गूगल सिक्योरिटी अपडेट को कई तरीकों से फिल्टर कर रहा है।

गूगल इस सिक्योरिटी अपडेट प्रोसेस को मंथली बेसिस से हफ्ते भर में करना चाहता है।

सिक्योरिटी अपडेट पहले के मुकाबले जल्दी मिल सकते हैं। इनमें से कुछ सिक्योरिटी अपडेट पैच के जरिए अलग से मिलेंगी जबकि कुछ फुल एंड्रॉयड अपडेट के साथ दिए जाएंगे।

गूगल के इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जब लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल किए तो इसमें से सिर्फ 0.05 फीसदी ही डिवाइस में ही संभावित खतरनाक ऐप्स का खतरा मंडराया। कंपनी के मुताबिक 2016 के आखिर तक सिर्फ 0.71 फीसदी एंड्रॉयड डिवाइस में संभावित खतरनाक ऐप्स का खतरा बना रहा जो 2015 के मुकाबले 0.5 फीसदी ज्यादा है। 2017 में कंपनी ने एंड्रॉयड डिवाइस से संभावित खतरनाक ऐप्स की संख्या कम करने का टार्गेट रखा है।

NIELIT अब गूगल के साथ मिलकर मई से एंड्राइड डेवलपर पाठ्यक्रम की करेगी शुरुआत

रियर कैमरे से सेल्फी व एंड्राइड और iOS एप्प, केवल एक डिवाइस में

एंड्रॉयड पर किसी खास ऐप पर ऑटोमैटिक अपडेट बंद करना, सीखे

Oceanhorn Game एक्शन और रोमांच के दीवानो को, एंड्राइड गेम का बेस्ट तोहफा

Radiation Island इससे अच्छा और फ्री मिशन एंड्राइड गेम ओर क्या होगा?

 

Related News